Lalit Meghwal
जेसा की आप सभी को पता हे की हमारे शरीर का अंगो में से आँख भी एक महत्वपूर्ण अंग हे जिसके बिना हमारी जिन्दगी blind हे | सोचो अगर आँख न हो तो आप या में या हम सब क्या कुछ कर सकते हे | मुझे तो लहता हे कुछ भी नही
हम सभी रोज नहाते हे जिससे की हम स्वच्छ और स्वस्थ रहते हे परन्तु हम अपनी आँखों के लिए कुछ नही करते हे | जेसा की हमे पता हे की आजकल हमारे आसपास का वातावरण बिलकुल खराब हे सभी तरफ प्रदुषण हो रखा हे | और इसके साथ साथ हम पूरे दिन मोबाइल , कंप्यूटर पर बिता देते हे जिसके कारण हमारी आँखे और भी ज्यादा दर्द करने लगती हे और आँखों से पानी आने लगता हे |
आखो के दर्द का घरेलू उपचार --
1. हरी घास -
यदि आपकी आँखे दर्द करती हे या अंको से कम दिखाई देता हे तो आप को रोजाना सुबह उठकर हरी घास पर नंगे पाँव 20-3० मिनिट चलना होगा रोज एसा करने से आखो का दर्द कम होगा और दिखाई भी अच्छी तरह देने लगेगा |
2. कान में रुई --
यदि आपको लगता हे की आपकी आँखे दर्द करने वाली हे | तो आपको उस कान में रुई लगानी हे जिस तरफ वाली आँख दर्द कर रही हो | कुछ ही देर में आराम मिल जायेगा |
3. मुलहठी --
आखो के दर्द के लिए यह भी बहुत अच्छा उपाय हे | आपको मुलहठी का ज्यूस निकाल कर आँखों को धोना हे इससे आँखों का दर्द कम होता हे |
4.शहद --
शुद्ध शहद को यदि आँखों में { काजल के समान } लगाते हो तो आँखों के दर्द में कमी होती हे |
5. गुलाब जल --
आँखों में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए गुलाब जल एक रामबाण इलाज हे| गुलाब जल { ऑय ड्राप } मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता हे रोज 2-3 बूंद दिन में 2 बार आँखों में डालने से दर्द कम होगा और साफ़ दिखने लगेगा |
Speed news blogging platform
ReplyDeletehttps://newskikalamse.blogspot.com/